नागपुर : चलती ट्रेन में पकड़ा 3 लाख रुपए का गांजा, 2 गिरफ्तार

Nagpur: Hemp worth Rs 3 lakh caught in moving train, 2 arrested
नागपुर : चलती ट्रेन में पकड़ा 3 लाख रुपए का गांजा, 2 गिरफ्तार
नागपुर : चलती ट्रेन में पकड़ा 3 लाख रुपए का गांजा, 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । फिर एक बार आरपीएफ की ओर से चलती गाड़ी में गांजा तस्करी पकड़ी गई है। नागपुर की ओर आनेवाली एक गाड़ी में दो तस्करों के साथ 31 किलो गांजा पकड़ा गया। कीमत 3 लाख 10 हजार आंकी गई है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में की है। इससे पहले भी चंद्रपुर से नागपुर की ओर आनेवाली गाड़ियों में गांजा तस्करी पकड़ी गई थी।

विशाखापट्‌टनम-नई, दिल्ली एक्सप्रेस का मामला
जानकारी के अनुसार,  चंद्रपुर आरपीएफ निरीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन में आरक्षक प्रवीण कुमार गुर्जर, आरक्षक कृष्ण कुमार मीना ट्रेन नं. 02805 विशाखापट्‌टनम -नई दिल्ली एक्सप्रेस मे चंद्रपुर से नागपुर तक गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान कोच नं. बी-2 के सीट नंबर 28 पर सफर कर रहे 2 युवक संदिग्ध लगे। उनसे पूछताछ शुरू हुई और बैग की जांच हुई तो पूरा मामला खुल गया। इसकी सूचना स्टाफ ने निरीक्षक आरपीएफ चंद्रपुर एवं निरीक्षक आरपीएफ नागपुर तथा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर को दी।

प्लेटफार्म नंबर एक पर उतारा गया 
सहायक उप-निरीक्षक बीएस बघेल व स्टाफ के साथ गाड़ी को नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.-1 पर दोपहर 3 बजे रुकी। इस ट्रेन से 2 व्यक्तियों व उनके 4 बैग को रेलवे स्टेशन नागपुर के प्लेटफार्म नं.-1 पर उतारा गया। इनका नाम ईशू बसंत अंसारी ( 24) निवासी उत्तर प्रदेश,  गौरव जयेंद्र कुमार ( 23) निवासी उत्तर प्रदेश है। 3 बैग से कुल 31.001 किग्रा गांजा बरामद हुआ। एक बैग में कपड़े थे।

Created On :   20 Jan 2021 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story