- Home
- /
- नागपुर: तेज रफ्तार कार ने 3 वाहनों...
नागपुर: तेज रफ्तार कार ने 3 वाहनों को उड़ाया

डिजिटल डेस्क, कलमेश्वर (नागपुर) । नागपुर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पुलिस स्टेशन के सामने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है।
पहले दो वाहनों को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार कार चालक ने पहले एक तीन चक्का वाहन को टक्कर मारी। वाहन चालक ज्ञानेश्वर वानखेड़े मामूली घायल हुआ। पश्चात कार चालक ने एक मेस्ट्रो स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी चालक संजय गायकवाड़ घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित भाग खड़ा हुआ। कार चालक ने तीसरी टक्कर सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-31-ए.टी.-6583 को मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि, मोटरसाइकिल चालक संजय चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोग इधर-उधर भागने लगे
मोटरसाइकिल कार क्र.-एम.एच.-31-ई.यू.-9903 के बोनट में फंस गई। इसके बाद घबराहट में कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और काटोल रोड की तरफ भागने लगा, जबकि मोटरसाइकिल बोनट में फंसी हुई थी। कलमेश्वर पुलिस स्टेशन से ब्राह्मणी फाटे तक जिन लोगों ने यह दृश्य देखा उनमें हाहाकार मच गया। लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। कई लोग मोटरसाइकिल से कार का पीछा करने लगे।
आधा किमी तक घसीटते ले गया मोटरसाइकिल
कार चालक आधा किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ले गया। काटोल रोड पर एक दरगाह के सामने मोटरसाइकिल कार से निकलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। कार चालक मोहपा रोड की तरफ भाग निकला। लोग अपने आप को बचाते हुए कार का पीछा करते रहे।
कार पलटने के बाद लोगों ने चालक को दबोचा
तेज रफ्तार कार घोराड गांव के पास जाकर पलट गई। पीछा कर रहे लोगों ने कार चालक को दबोच लिया और कलमेश्वर थाने ले आए। बाइक पर सवार दोनों घायलों को गांववालों की मदद से कलमेश्वर पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहंुचाया। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कलमेश्वर पुलिस ने आरोपी रामअवतार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आगे की जांच पुलिस निरीक्षक मारोती मुलुक कर रहे हैं।
Created On :   28 Sept 2020 3:38 PM IST