- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur: Hours link failed, pension holders upset, payment not being made
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : घंटों लिंक फेल, पेंशन धारक परेशान, नहीं हो रहा भुगतान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय डाक घर की शाखाएं प्रताड़ना घर साबित हो रही हैं। न पैसों की निकासी हो रही है और न पैसा जमा हो रहा है। खिड़की पर सुबह कुछ आर्थिक व्यवहार होने के बाद डाक घर का लिंक फेल हो जा रहा है। 10-15 दिनों से लगातार यह समस्या बनी हुई है। घंटों खड़े रहने के बाद खाली हाथ लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा पेंशन भोगी परेशान हैं। विशेष यह कि अगर लिंक दोपहर एक बजे ठीक हुआ भी तो अधिकारी अपनी खिड़की बंद कर देते हैं।
10 बजे ही खिड़की पर आ जाते हैं पेंशन धारक
सदर डाक घर में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण के चलते वैसे ही लोग भीड़-भाड़ में जाने से बच रहे हैं, लेकिन आर्थिक हालात उन्हें भीड़ और कतारों में खड़े होने को मजबूर कर रही है। जरूरी काम छोड़कर सुबह 10 बजे वे डाक घर की खिड़की पर खड़े हो जाते हैं। थोड़ी ही देर बाद पता चलता है कि लिंक फेल्योर हो गया। पेंशन धारक ज्यादा भुक्तभोगी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार का कोई सदस्य बुजुर्ग के साथ होता है। अगर किसी से रसीद भरकर भेजते हैं, तो खिड़की पर बैठा अधिकारी इतनी खामियां निकालता है कि अंतत: बुजुर्ग व्यक्ति को डाक घर आना ही पड़ता है।
2 हैरान करने वाले मामले
कौशल्या नामक एक पेंशन धारक पिछले चार दिन से सदर डाक घर का चक्कर काट रही है। अन्य खाता धारकों का भी यही है।
गणेश नामक व्यक्ति भी तीन दिन से कोराड़ी से लगातार आ रहा है। पिछले एक साल से उसका कोई व्यवहार नहीं होने से पहले उसे आधार कार्ड लाने को कहा गया। कार्ड लाया तो लिंक की वजह से उनका व्यवहार नहीं हो पाया। तीसरे दिन भी उसे आना पड़ा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के चार नए इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड -19 : नागपुर के 44 क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के पहले ही लबालब हैं नागपुर के जलाशय, 2 साल तक बुझती रहेगी प्यास
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में अभी नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, सैलून, होटल रेस्टोरेंट, स्कूल और कॉलेज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बिना मास्क लगाए घूम रहे 9 लोगों पर मामला दर्ज