NIT ने पहली दी सभी कामों को मंजूरी, अब बनाई दूरी

Nagpur Improvement Trust cancellation all approved work in city
NIT ने पहली दी सभी कामों को मंजूरी, अब बनाई दूरी
NIT ने पहली दी सभी कामों को मंजूरी, अब बनाई दूरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी) ने जिन कामों को पहले मंजूरी दी अब उससे दूरी बनाने लगा है। ऐसा सब  बर्खास्तगी की खबर के चलते  हो रहा है।बताया जा रहा है कि जिन कामों को करने के लिए एनआईटी ने पूर्व में मंजूरी दी है, अब उन्हें वापस भेज दिया जाता है। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी काम करने की स्थिति में नहीं  है।   मनपा और एनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में पट्टा वितरण की समीक्षा बैठक में यह मुद्दा खूब गूंजा।

विधायकों ने बताया लापरवाही हुई
विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि सर्वे में लापरवाही की बात सामने आई है। जिस एजेंसी के पास सर्वे का काम है, उसे तत्काल फॉलोअप किया जाए और जिन झोपड़पट्टी का सर्वे पूरा हो गया है कम से कम उनको पट्टा बांटने का काम शुरू किया जाए। विधायक माने ने कहा कि उत्तर नागपुर में झाेपड़पट्टी की दयनीय स्थिति से लगता है कि एनआईटी बर्खास्त होने वाली है, इसी वजह से विकास कार्य पर ब्रेक लग गया है। इतना ही नहीं बहुत सी जगह सड़कों के काम भी रूके हुए हैं। विधायक देशमुख ने कहा कि एनआईटी शेष पड़े विकास कार्यों को पूरा करे।

पट्टा वितरण गंभीर विषय
महापौर व स्थायी समिति सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले कई सालों से झोपड़पट्टी के लोगों को पट्टा वितरण का काम अटका हुआ है। एनआईटी में जितनी भी झोपड़पट्टी है, उनका सामाजिक-आर्थिक एवं प्लेन टेबल सर्वेक्षण जल्द से जल्द कर पट्टा बांटने की कार्रवाई की जाए। कुकरेजा ने कहा कि जब तक एनआईटी के शेष काम पूरे नहीं होंगे, रेगुलेटरी लेटर के वितरण में तेजी नहीं आएगी। तब तक एनआईटी बर्खास्त नहीं होगी। पट्टा वितरण का विषय गंभीर है, इसलिए एक नई एजेंसी को नियुक्त किया जाए, जिससे काम में तेजी आए। एनआईटी सभापति म्हैसेकर ने कहा कि झोपड़पट्टी के सर्वे के लिए कोई एजेंसी नहीं आ रही है, जो है उससे ही काम लेने का प्रयास जारी है। सर्वे पूरा होने के दो दिन बाद पट्टा वितरण किया जाएगा। एक साल में 26 हजार रेगुलेटरी लेटर बांटे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 5 हजार घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 2 अक्टूबर को उनका लोकार्पण होगा। 
 

Created On :   20 March 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story