स्कूल से निकले 1 विद्यार्थी की मौत, 2 घायल

nagpur in 1 student killed, 2 injured
स्कूल से निकले 1 विद्यार्थी की मौत, 2 घायल
कामठी रोड पर हादसा स्कूल से निकले 1 विद्यार्थी की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, कामठी (नागपुर)।  कक्षा दसवीं की प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर लौट रहे तीन विद्यार्थी सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके 2 सहपाठी मित्र घायल हो गए। हादसा कामठी रोड पर ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर से हुआ। हादसे से कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बना रहा। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को िगरफ्तार िकया गया है। परीक्षा खत्म होने के बाद िमत्र का निर्माणाधीन मकान देखने तीनों विद्यार्थी जा रहे थे।

निर्माणाधीन मकान देखने जा रहे थे : पुलिस के अनुसार मृतक दिशांत महादेव पटले (17) कामठी रनाला निवासी था, जख्मी उसके िमत्र आरव पप्पू चौधरी (17) और मयंक कुमार महेश कुमार सिंह (15) हैं। इन दोनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों कामठी स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी थे। शुक्रवार को स्कूल में ही उनकी प्रैक्टिकल की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद तीनों िमत्र दोपहिया वाहन क्र. एमएच 35 झेड 0579 से मयंक का कामठी रोड भीलगांव स्थित निर्माणाधीन मकान देखने एक ही वाहन से जा रहे थे। इस दौरान मोहम्मद अली पेट्रोल पंप के सामने तथा सुमन विहार के पास ट्रक क्र. एमएच-40 वाई 2097 से दोपहिया की टक्कर हो गई। ट्रक चालक नरेश चैतूराम शाहू (45) डिप्टी सिग्नल निवासी है।  

स्कूल में शोक : भीषण हादसे में दिशांत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्कूल में शोक छा गया। दिशांत के पिता आईजी चेरिंग दोरजे के वाहन चालक हैं। हादसे से कुछ समय के लिए मार्ग का यातायात प्रभावित हुआ और तनाव का माहौल बना रहा। यशोधरा नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची थी। थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पालक बच्चों पर रखें नजर: पुलिस के अनुसार तीनों विद्यार्थी नाबालिग हैं और ट्रिपल सीट जा रहे थे। जो वाहन चला रहा था उसके पास लर्निंग  लाइसेंस था कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि नियमानुसार उन्हें लर्निंग लाइसेंस ही आरटीओ जारी कर सकता है।  मौके से हेलमेट भी नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी संजय जाधव ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान रखें कि उनके बच्चे वाहन चलाने योग्य हों, तो ही उन्हें वाहन चलाने की अनुमति दें, साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।
 

Created On :   5 March 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story