- Home
- /
- कक्षा में 9 वर्षीय बालिका की पिटाई,...
कक्षा में 9 वर्षीय बालिका की पिटाई, 3 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण व तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर की आशंका विशेषज्ञों ने व्यक्त की है। अभी प्रायमरी स्कूल बंद हैं। बावजूद सारे नियमों को ताक पर रखकर महालगांव की प्राथमिक शाला में 4थी कक्षा की क्लास टीचर व मुख्याध्यापक के कहने पर निजी शिक्षिका स्कूल में क्लास ले रही थी। 9 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच महालगांव निवासी आंचल मंगेश कोकाटे ने 9 वर्षीय बालिका गाथा कपिल मून की किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। घटना के बाद से बालिका गहरे सदमे में है। उसकी मानसिक हालत बिगड़ने की रिपोर्ट गुरुवार, 22 जुलाई 2021 को पिता कपिल मून ने बेला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप
शिकायत में कपिल ने बताया कि, कोरोना नियमों की अनदेखी करते हुए क्लास टीचर राजेश चौधरी, उमरेड निवासी और शाला के मुख्याध्यापक पांडुरंग बुचे ने स्कूल में निजी शिक्षिका को पढ़ाने की इजाजत दी। घटना वाले दिन कक्षा में करीब 16 छात्र अध्ययनरत थे। इस दौरान उनकी बेटी गाथा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पिटाई की गई। पिटाई से गाथा इतना डर गई कि, उसकी तबीयत बिगड़ गई और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। दिन-ब दिन गाथा की तबीयत बिगड़ती जा रही है। उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
कपिल मून (42) की शिकायत पर बेला पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 352, 325, 506 (1), 188, 109 व सहधारा 75 बाल न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
मेडिकल जांच में पिटाई की पुष्टि हुई है
बालिका की मेडिकल जांच में पिटाई की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। -पंकज वाघोड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक, बेला पुलिस स्टेशन
Created On :   24 July 2021 5:03 PM IST