वन्य पशुओं के अवयव की तस्करी करने वाले पकड़ाए

nagpur in arrested for smuggling wild animal parts
वन्य पशुओं के अवयव की तस्करी करने वाले पकड़ाए
शिकार वन्य पशुओं के अवयव की तस्करी करने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पवनी वन परिक्षेत्र में हिवरा गांव के पास वन्य पशु अवयव तस्कर गिरोह काे वन विभाग ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से 20-25  वन्यजीवों के अवयव तथा मोटरसाइकिल जब्त की गई। तस्कर प्रशांत चाचेरे, दिलीप आदमने निवासी खनोरा को गिरफ्तार किया गया। उनके खfलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अंतर्गत गुनाह दर्ज किया गया। कब्जे में लिए गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर एक और आरोपी मिलतराम भलावी की जानकारी मिली। रमजान घोटी में उनके घर की तलाशी लेने पर मोर के 3 अंडे, मोर के पंख, तार का फंदा, आरी, कुल्हाडी, जाल आदि बरामद किया गया। आरोपियों को रामटेक न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें वन कोठरी में रखने के आदेश दिए। 


 

Created On :   26 Aug 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story