नाना पटोले पर टिप्पणी करने वाले को जमानत

nagpur in Bail to commenter on Nana Patole
नाना पटोले पर टिप्पणी करने वाले को जमानत
नाना पटोले पर टिप्पणी करने वाले को जमानत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव पर सोशल मीडिया में की गई  अभद्र टिप्पणी के बाद  गिरफ्तार आरोपी सेल्समैन को अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया। सेल्समैन के खिलाफ प्रताप नगर पुलिस ने कार्रवाई की थी। आरोपी कृणाल दहिवले (34), किला रोड, महल निवासी है। 20 फरवरी को आरोपी ने सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विधायक नाना पटोले के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। प्रताप नगर थाने में पटोले की ओर से आकाश तायवाड़े (31) अस्मान ले-आउट निवासी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कृणाल को उसके घर से रविवार को गिरफ्तार किया गया था।


  

Created On :   9 March 2021 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story