उप लोकायुक्त ने की 35 मामलों की सुनवाई

nagpur in  deputy Lokayukta hearing 35 cases
उप लोकायुक्त ने की 35 मामलों की सुनवाई
नागपुर उप लोकायुक्त ने की 35 मामलों की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के उप लोकायुक्त संजय भाटिया ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में 35 मामलों की सुनवाई की। 6 नए मामले भी यहां पेश किए गए हैं। उप लोकायुक्त श्री. भाटिया ने  सातवंे वेतन आयोग का लाभ, सेवानिवृत्ति वेतन व अनुषंगिक लाभ, वैद्यकीय प्रतिपूर्ति बिल, दलित बस्ती सुधार योजना के तहत हुए कामों में  निधि का अपहार, रेतीघाट पर हुए गैरप्रकार, अभिलेख क्षेत्र व नकाशा दुरुस्ती, भूसंपादन के मुआवजे में  हुआ धोखा , लोकसेवा हक अधिनियम 2015 के उलंघन, अवैध टॉवर, अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकाें की बस्ती विकास योजना के निर्माणकार्य गुणवत्ता  की नियंत्रण पथक से जांच कराना, गटविमा योजना लाभ, साग रोप वाटिका में हुई  अनियमितता, परवानगी नहीं लेकर दर्ज किए गए वन अपराध, स्कॉलरशीप की राशि मंजूर करना,  कृषिकनेक्शन नहीं जोड़ना के साथ ही अन्य मामलाें पर भी सुनवाई हुई।   प्रलंबित मामलों का शीघ्र निपाटरा कर तत्संबंधी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। 
 

Created On :   1 Jun 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story