- Home
- /
- चारपहिया वाहन चोरी करने वाला...
चारपहिया वाहन चोरी करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शांतिनगर इलाके से चोरी हुई कार को पुलिस ने आरोपी से जब्त कर लिया है। आरोपी शेख फिरदोस बाबू शेख मुश्ताक (35) भारतनगर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर शांतिनगर निवासी मनोज चंदनखेडे की चोरी कार को धुले जिले के लामकानी परिसर में एक दुकान के सामने से जब्त की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शांतिनगर निवासी मनोज वानखेडे ने अपनी चार पहिया वाहन पार्किंग कर रखा था। गत 23 से 24 फरवरी के दरमियान उनकी कार पार्किंग की जगह पर नहीं दिखी। तब उन्होंने शांतिनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शेख फिरदोस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने चारपहिया वाहन चुराकर उसे धुले जिले के लामकानी नामक गांव में एक परिचित की दुकान के सामने खड़ी करने की जानकारी दी।
Created On :   17 March 2022 1:23 PM IST