नागपुर में बारिश थमते ही उमस ने किया परेशान, मेघ दे रहे दगा

nagpur in humidity disturbed as soon as the rain stopped, the clouds were giving
नागपुर में बारिश थमते ही उमस ने किया परेशान, मेघ दे रहे दगा
नागपुर में बारिश थमते ही उमस ने किया परेशान, मेघ दे रहे दगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश के थमते ही नागपुर में तेज धूप निकल रही है जिससे लोग उमस से परेशान हो रहे हैं। रविवार को दिन भर घरेलू बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश फिर दगा दे गई। एक-दो जगह हल्की बारिश हुई, पर न के ही बराबर। कही-कहीं तो बंूंदाबांदी पर ही संतोष करना पड़ा। इससे उमस ने खूब परेशान किया। धूप-छांव का खेल दिन भर चलता रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा।  

बनी रहेगी ऐसी ही स्थिति 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश होगी। इसलिए उमस का सामना करना होगा। मूसलाधार बारिश को अभी इंतजार है। हवा का रुख जिस तरह बदल रहा है, उससे नागपुर में जोरदार बारिश की संभावना कम हो गई है। रविवार को दिन भर मौसम ने एक तरह से लोगों को छकाने का काम किया है। पल में काले बादल छा जाते थे आैर दूसरे पल ही धूप निकल पड़ती थी। बारिश का अनुमान कुछ समय बाद ही गलत साबित हो रहा था। मौसम में नमी बनी है आैर दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है। घरेलू बादलों के बरसने से बीच-बीच में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे।

Created On :   19 July 2021 4:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story