नागरिकों को रिक्त बेड की जानकारी दें

nagpur in  Inform citizens of vacant beds
नागरिकों को रिक्त बेड की जानकारी दें
नागरिकों को रिक्त बेड की जानकारी दें

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  शहर के हर जोन में वैक्सीनेशन केंद्र शुरू करने के निर्देश के बाद  नेहरू नगर जोन अंतर्गत दिघोरी हेल्थ पोस्ट जीजामाता नगर और ताजबाग हेल्थ पोस्ट में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य समिति सभापति महेश महाजन के हाथों किया गया। इस अवसर पर पूर्व स्थायी समिति सभापति विजय झलके, सहायक वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कांबले उपस्थित थे। इसके बाद स्वास्थ्य सभापति महेश महाजन ने मनपा मुख्यालय के कोरोना नियंत्रण कक्ष को भेंट दी। उन्होंने नियंत्रण कक्ष से नागरिकों की शंकाओं का निराकरण करने और उनके सवालों के जवाब देने सहित अस्पताल में रिक्त बेड्स की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लॉ कॉलेज टेस्टिंग सेंटर, के. डी. नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट दी। झिंगाबाई टाकली नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन और मनपा शाला में जांच केंद्र शुरू करने के बाद वहां का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जोनल स्वास्थ्य अधिकारी आतिक खान उपस्थित थे।

Created On :   30 March 2021 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story