आसपास की जमीन का हो सकता है अधिग्रहण

nagpur in nearby land can be acquired
आसपास की जमीन का हो सकता है अधिग्रहण
विधानभवन विस्तार आसपास की जमीन का हो सकता है अधिग्रहण

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आगामी 19 दिसंबर 2022 से विधानमंडल का नागपुर शीत-सत्र अधिवेशन शुरू होगा। अधिवेशन की पूर्व तैयारी और नियोजन को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर  नागपुर में थे। पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में विस अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि विधानभवन परिसर के लिए जगह की कमी महसूस की जा रही है। इसके लिए आसपास की अतिरिक्त शासकीय जमीनें अधिग्रहित करने पर विचार किया जा रहा है। विधानभवन के ठीक सामने स्थित एन. कुमार की अधूरी पड़ी इमारत पर भी चर्चा जारी है। विधानभवन को इस इमारत से जोड़ने के लिए भूमिगत रास्ता बनाने पर भी विचार किया जाएगा। इन सभी मुद्दों पर अगले महीने में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श होगा, जिसके बाद सरकार को आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे। 
 

Created On :   23 Sept 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story