तड़ीपार को पुलिस ने शस्त्र के साथ पकड़ाया

nagpur in police caught Tadipar with arms
तड़ीपार को पुलिस ने शस्त्र के साथ पकड़ाया
नागपुर तड़ीपार को पुलिस ने शस्त्र के साथ पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रताप नगर इलाके में एक तड़ीपार घातक शस्त्र के साथ पकड़ा गया। आरोपी सम्मेद उर्फ पोंगा संतोष दाभणे (23) है। आरोपी पर वरोरा थाने में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी से मंगलसूत्र, कान की बाली और चाकू सहित करीब 1 लाख 27 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी पर प्रताप नगर थाने में धारा 142, 135 व सहधारा 4/25 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को क्राइम ब्रांच की यूनिट 1 ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने गत 3 अप्रैल को नेल्को सोसाइटी में सफायर क्रिकेट ग्राउंड के पास  प्रताप नगर में अारोपी दबोचा। उसने शहर में आने की कोई अनुमति नहीं ली थी। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि, उसके खिलाफ  वरोरा थाना, चंद्रपुर में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को प्रताप नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
   
 

Created On :   4 April 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story