पुलिस ने मारा छापा, 16 जुआरी गिरफ्तार

nagpur in  Police raided, 16 gamblers arrested
पुलिस ने मारा छापा, 16 जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने मारा छापा, 16 जुआरी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान क्षेत्र में आखिरी बस स्टाॅप के पास छापेमारी कर पुलिस ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। नकदी 6 हजार, 5 दोपहिया वाहन व 12 मोबाइल फोन सहित 78 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए सटोरियों में आेमकार चिमूरकर पांचपावली, लव सुखदेव मेश्राम सुरेंद्रगढ़, महात्मा गांधी चौक, फहीम तुरात शाह विश्वास नगर आईबीएम  रोड , सुनील जाफनीकर मंजिदाना कॉलोनी, काटोल रोड, नरेश मानवर न्यू कोराडी, चंद्रमणि रंगनाथ पांडे इंगोले ले-आउट, मानकापुर, मोरेश्वर चिंतामन पोलकोंडवार बोरगांव, प्रकाश भडके हजारी पहाड़, पवन हेलोंडे पेंशननगर, पुलिस लाइन टाकली, सलमान खान गिट्टीखदान और पिंकू तिवारी गंगानगर, काटोल रोड निवासी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस परिमंडल क्रमांक-2 की उपायुक्त विनीता साहू को मिली गुप्त सूचना के बाद बुधवार शाम पांच बजे कार्रवाई की गई। संचालक ओमकार चिमूरकर भी पुलिस की गिरफ्त में है। कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व  गिट्टीखदान के थानेदार सुनील चव्हाण ने किया।

थाने के करीब चल रहा था जुआ अड्डा, 5 पुलिस की गिरफ्त में
त्तर नागपुर के कपिलनगर थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें नितेश अरुण भनारकर, लाडपुरा, पांचपावली, रूपेश भीमरावजी मोहाडीकर, गांधीबाग, तहसील, रोहित उर्फ गोलू जितेन्द्र देशपांडे,  इंदोरा, बाराखोली,  जरीपटका, शेख वकील  शेख कादिर, कामगार नगर, प्लॉट नं 949, नारी रोड, कपिल नगर,  मोहम्मद वकील  मोहम्मद आरिफ,  कामगार नगर, कमर काॅलोनी,  कपिल नगर निवासी शामिल हैं। यह अड्डा ऑटोमोटिव चौक से कामठी रोड की ओर जाने वाली सड़क किनारे फुटपाथ पर चल रहा था। नकदी 6 हजार व अन्य सामग्री सहित करीब 35 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। बताया जाता है कि यह अड्डा किसी बिलाल नामक व्यक्ति का है, जो अलग- अलग नाम से संचालित करता है। उसकी पुलिस में अच्छी पकड़ होने की भी जानकारी मिल रही है। इसकी वजह से वह हमेशा बच निकलता है। सूत्रों की मानें तो उत्तर नागपुर में बिलाल के 8 स्थानों पर इस तरह के अड्डे संचालित हो रहे हैं। यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस ने की।
 

Created On :   10 Sept 2020 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story