- Home
- /
- पुलिस ने छापा मारकर 36 मवेशियों को...
पुलिस ने छापा मारकर 36 मवेशियों को कराया मुक्त

By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2022 7:32 AM IST
दबिश पुलिस ने छापा मारकर 36 मवेशियों को कराया मुक्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। माजरी में शिव नगर स्थित एक मकान पर पुलिस ने छापा मारकर बूचड़खाना ले जाने के पूर्व ही 36 मवेशियों को मुक्त करा लिया। यशोधरा नगर थाने में मंगलवार को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी वकील कुरैशी इब्राहिम कुरैशी (52), माजरी शिव नगर निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, वकील ने खाली मकान में मवेशियों को क्रूरता से बांधकर रखा है और उन्हें बूचड़खाना ले जाने का भी अंदेशा व्यक्त किया गया था। इसे गंभीरता से लेकर मंगलवार को सुबह 6.30 बजे पुलिस ने परिसर को घेर लिया और वकील के मकान में छापा मारा और मकान से 36 मवेशियों को उसके चंगुल से मुक्त कराया। मवेशियों की अनुमानित कीमत 4 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी वकील के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   29 Jun 2022 1:02 PM IST
Next Story