टिकट कालाबाजारी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा

nagpur in rpf caught ticket blacklisting
टिकट कालाबाजारी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा
टिकट कालाबाजारी करने वाले को आरपीएफ ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीएफ की टीम ने बर्डी परिसर स्थिति एक टूर्स एंड ट्रैवल्स की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर  अवैध टिकट कालाबाजारी करने वाले को पकड़ा। आरोपी के पास से 7 रेल टिकट जिसकी कीमत 12200 रुपए के साथ सामान मिलाकर कुल 47200 रुपए का सामान जब्त किया। जानकारी के अनुसार आरोपी आईआरसीटीसी के लाइसेंस की आड़ में फेक आईडी से टिकटों की कालाबाजारी कर एक यात्री से 200    रुपए लेता था।

आरपीएफ को उपरोक्त मामले में सूचना मिली थी। जिसके बाद बर्डी पुलिस को जानकारी देकर टीम ने दोपहर को ओम श्री साई टूर्स एंड ट्रैवल्स पर कार्रवाई की। दुकान मालिक राहुल अशोक साठवणे ( 36) निवासी बर्डी से पूछताछ करने पर उसने आईआरसीटीसी का लाइसेंस होने की बात बताई। सिस्टम की जांच करने पर फेक आईडी से टिकटें बनाकर 2 यात्रियों को 200 रुपए ज्यादा लेकर बेचने की बात भी स्वीकार की। जिसके बाद आरपीएफ ने उसके पास से 7 टिकटें जब्त कीं। वहीं मोबाइल, पीसी, डोंगल, प्रिंटर आदि 47200 रुपए का सामान जब्त किया।
 

Created On :   21 Nov 2020 8:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story