आरपीएफ ने जब्त किया 200 किलो कोयला

nagpur in rpf  seized 200 kg coal
आरपीएफ ने जब्त किया 200 किलो कोयला
आरपीएफ ने जब्त किया 200 किलो कोयला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आरपीएफ ने 200 किलो कोयला जब्त किया है। डुमरी खुर्द रेलवे साइडिंग से चुराकर युवक भाग रहा था। उसके पास से पटरी की पेडरॉय क्लीप भी मिली। हैरानी की बात यह है कि युवक खुद डब्ल्यूसीएल की ओर से कोयले के सैंपलिंग का काम करता था। 

काफी समय से मिल रही थीं सूचनाएं
जानकारी के अनुसार, डुमरी खुर्द डब्ल्यूसीएल की कोयला साइडिंग है। यहीं से खापरखेड़ा, कोराडी, अदानी पावर प्लांट के लिए कोयला भेजा जाता है। आरपीएफ को खबर मिली थी कि यहां से लगातार कोयला चोरी हो रहा है। इसके बाद निगरानी शुरू हुई। इसी दौरान कन्हान निवासी अजय अमर सिंह राजगिरे (40) को वहां देखा गया। वह अपनी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर कोयला लादकर ले जा रहा था। उसे रोका गया।

पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह सैंपलिंग का काम करता है। कोयला को लेकर उसके पास कोई भी अधिकृत दस्तावेज नहीं था। उसे आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उससे मोटरसाइकिल, कोयला और पेडरॉय क्लीप सहित करीब 26 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है। कार्रवाई इतवारी थाना प्रभारी आर.के. सिंह, उपनिरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन, ओ.एस. चव्हाण ने की है।
 

Created On :   19 Jan 2021 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story