कर्नाटक जाने के लिए आरटीपीसीआर जरूरी

nagpur in rtpcr  necessary to go to Karnataka
कर्नाटक जाने के लिए आरटीपीसीआर जरूरी
कर्नाटक जाने के लिए आरटीपीसीआर जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से आनेवाले रेल यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया है। 28 जून को जारी परिपत्रक में कर्नाटक सरकार ने विशेष निर्देश दिए हैं, जिसके तहत महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की गई आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट अथवा कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने का प्रमाण पत्र साथ रखना होगा। कर्नाटक सरकार के इस फैसले के मद्देनजर रेलवे प्रशासन द्वारा कर्नाटक जानेवाले सभी रेल यात्रियों से उक्त प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से साथ रखने के  निर्देश दिए गए हैं।

लाखों का माल चोरी
अपराध संवाददाता| नागपुर . हिंगना थानांतर्गत वार्ड नं. 1 निवासी मोरेश्वर डवरे (68) के घर से चोर ने नकदी समेत लाखों रुपए का माल उड़ा दिया है। बुधवार को प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी का कोई सुराग नहीं िमला है। मोरेश्वर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। इस दौरान िकसी ने रसोई घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश िकया। अलमारी से 22 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण कुल 3 लाख 31 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ िकया है। सूचना मिलने पर श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ पुलिस मोके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। 
 

Created On :   1 July 2021 8:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story