नौकर ने मालकिन को किया ब्लैकमेल

nagpur in servant blackmailed the mistress
नौकर ने मालकिन को किया ब्लैकमेल
तस्वीरें वायरल करने की दे रहा था धमकी नौकर ने मालकिन को किया ब्लैकमेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रेम संबंध रखने से इनकार करने पर मालकिन की निकाली अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी नौकर राहुल को शांति नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल अविवाहित है। वह कई सालों से एक आलू-प्याज व्यापारी के यहां नौकर था।  वह मालिक की कार चलाता था। वह मालिक की 38 वर्षीय पत्नी को कई बार मायके व रिश्तेदारों के यहां छोड़ने के लिए जाता था। उसकी मालकिन से अच्छी जान-पहचान हो गई। मालिक काम के सिलसिले में जब गांव जाता था, तब राहुल घर पर कामकाज के बहाने रुक जाता था। धीर-धीरे उसकी मालकिन से अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। इस दौरान राहुल ने मालकिन के अश्लील फोटो लिए और वीडियो बनाए। 

कुछ दिन पहले मालिक ने निकाल दिया था
कुछ दिन पहले राहुल और मालिक कमरे में बैठे दिखाई दिए, तो मालकिन ने उसे नौकरी से निकालने की बात कही। राहुल को काम से हटा देने के बाद वह मालकिन को बार-बार प्रेम संबंध नहीं रखने पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दे देने लगा था। आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पर शांति नगर पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Created On :   26 Sept 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story