प्रतिबंधित दवा बेचते हुए दुकानदार पकड़ाया

nagpur in Shopkeeper caught selling banned drugs
प्रतिबंधित दवा बेचते हुए दुकानदार पकड़ाया
प्रतिबंधित दवा बेचते हुए दुकानदार पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि प्रशासन तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से दवा दुकान में छापा मारकर प्रतिबंधित नशे की बिक्री करते हुए दवा विक्रेता को रंगेहाथ धरदबोचा। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से प्रतिबंधित दवा जब्त की गई। अन्न व औषधि प्रशासन तथा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, युवा वर्ग नशे के लिए अल्प्राजोलम 0.5एमजी दवा का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पता चला कि कुछ दवा विक्रेता बगैर चिकित्सक की सलाह के अतिरिक्त दाम पर इस दवा को बेचते हैं।  संयुक्त रूप से गिट्टीखदान क्षेत्र स्थित आकाश मेडिकल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट नामक दुकान में छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान दवा विक्रेता राहुल कृपनानी (27), हेमू कालोनी, जरीपटका निवासी के कब्जे से प्रतिबंधित दवा के 10 बक्से जब्त किए गए। इसकी प्रति गोली 32 रुपए की है, लेकिन 50 रुपए में बेची जा रही थी। अन्न व औषधि नियम के तहत मामला दर्ज किया गया हे। 

Created On :   26 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story