- Home
- /
- जैसा साहित्य होगा वैसा ही समाज...
जैसा साहित्य होगा वैसा ही समाज बनेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जैसा साहित्य होगा वैसा ही समाज बनेगा। यह बात अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था हिंददेश परिवार की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ० अर्चना पाण्डेय और मधुमिता ‘सृष्टि" ने साहित्यिक गतिविधियों पर दृष्टिपात करते हुए कही। संस्था की नई इकाई छत्तीसगढ़ का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं मित्रों का स्वागत किया। सचिव पूनम तिवारी ने दीप प्रज्वलन किया और अधीक्षक गौरी कानोजे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपाध्यक्ष अंजू भूटानी ने अतिथियों का परिचय दिया। मुख्य अतिथि कृष्णा श्रीवास्तव, विशेष अतिथि कुसुम शर्मा "कमल" (महासचिव) थीं। अनुजा दुबे ने पदाधिकारियों का परिचय दिया। माधुरी मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं की जानकारी दी। मधुकर राव लारोकर के मार्गदर्शन में समारोह सफल हुआ। संयोजिका प्रेम सिंह, लीना शर्मा, पंच परमेश्वरी अलका श्रीवास्तव, हिमद्युति श्रीवास्तव, नेहा किटुकले, कंवलजीत सिंह राजपूत और प्रदीप कुमार अरोड़ा आदि ने प्रस्तुतियां दी। विद्या चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा की तथा सह सचिव तनवीर खान ने आभार प्रदर्शन किया।
Created On :   23 Oct 2021 8:48 PM IST