रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला पकड़ा गया

nagpur in The black ticket seller was caught
रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला पकड़ा गया
रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाला पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोबाइल से रेल टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में कूपलवाड़ी निवासी शकील अहमद रियाजुदीन (38) को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। 3 फर्जी आईडी की मदद से वह टिकट बुक करता था। आरपीएफ ने यह कार्रवाई यशोधरा नगर पुलिस की मदद से की। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की मानें तो शकील यात्रियों से कमीशन लेकर 2-3 सौ टिकट बुक करता था। उसके मोबाइल की जांच करने पर 3 पर्सनल आईडी से कुल 11 पुराने ई टिकट बनाने का खुलासा हुआ, जिसकी कीमत 31 हजार से ज्यादा है। इसके अलावा 2 टिकट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 2 हजार 660 रुपए है। कुल  33 हजार 729 रुपए का टिकट होने का खुलासा हुआ है। सहायक उपनिरीक्षक सीबी अहिरवार ने जब्ती पंचनामा तैयार किया।

Created On :   16 Sept 2020 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story