जरूरतमंदों को मिलेगी ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा

nagpur in the needy will get online healthcare
जरूरतमंदों को मिलेगी ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा
जरूरतमंदों को मिलेगी ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस कारण मरीजों को समय पर स्वास्थ सेवा उपलब्ध नहीं हाे पा रही है। स्वास्थ सेवा नहीं मिलने से सामान्य मरीजों के बुरे हाल होने लगे हैं। काेरोना के सामान्य लक्षण होने पर उन्हें इलाज के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य सामान्य लक्षण होने पर भी लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। इन परेशानियों से लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने मनपा के सहयोग से सेवाभावी उपक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। जल्द ही यह उपक्रम शुरू किया जाएगा।

अनेक डॉक्टरों का होगा सहभाग : इसके अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क ऑनलाइन स्वास्थ सेवा दी जाएगी। जिन मरीजों काे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाने की आवश्यकता नहीं है या जिन्हें स्वास्थ संबंधी सामान्य तकलीफ है, ऐसे मरीज इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस उपक्रम में शहर के अनेक डॉक्टर्स सहभागी होंगे। जिन डॉक्टरों को इस उपक्रम में शामिल होकर स्वास्थ सेवा देना हो उन्हे info@medicoexperts.com इस पर पंजीयन करने को कहा गया है। कोरोनाकाल में यह उपक्रम लोगों को राहत देनेवाला है। इसलिए समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े लोग और डॉक्टरों ने इस उपक्रम में शामिल होकर सेवा देने का आह्वान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, महापौर दयाशंकर तिवारी और मनपा प्रशासन ने किया है।


 

Created On :   3 May 2021 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story