नागपुर शहर में फैला है उड़ानपुल का जाल 

Nagpur in The net of Udapul spread in Nagpur city
नागपुर शहर में फैला है उड़ानपुल का जाल 
नागपुर शहर में फैला है उड़ानपुल का जाल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में उड़ानपुल पर तेजी से और बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। अनेक काम नए वर्ष में शुरू होंगे। खापरी स्थित चिंचभुवन उड़ानपुल का भी अगले 15 दिन में लोकार्पण होगा। रामझूला उड़ानपुल के एक्सटेंशन पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा कस्तूरचंद पार्क स्थित सेंट्रल बैंक के पास एक नया उड़ानपुल बनेगा। यह सीधे रेलवे स्टेशन पर उतरेगा।  विशेष बातचीत में केंद्रीय सड़क परिवहन तथा एमएसएमई मंत्री नितीन गडकरी ने भविष्य की अनेक योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अब जो करना है, वही बोलना है। 

गडकरी ने कहा कि टेकड़ी उड़ानपुल को तोड़ा जाएगा। अजनी से तुकड़ोजी महाराज पुतला चौक तक उड़ानपुल का काम शुरू हो गया है। अंतिम चरण में है। जल्द उसका काम पूरा होगा। इंदोरा चौक से गोलीबार चौक, फव्वारा चौक, अशोक चौक, ताजबाग चौक होते हुए रिंग रोड तक उड़ानपुल बनेगा। नए वर्ष में काम शुरू हो जाएगा। छत्रपति चौक की तरह कामठी रोड और पारडी में भी डबल डेकर ब्रिज बनेगा। इन योजनाओं पर काम चल रहा है। डिप्टी सिग्नल और कावरापेठ अंडर ब्रिज, आरओबी जरीपटका इटारसी उड़ानपुल, रेलवे ब्रिज कलमना से राजीव गाधी नगर, पांचपावली से पहलवान दरगाह तक उड़ानपुल, कावरापेठ-शांतिनगर उड़ानपुल का अगले महीने भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा इन कामों का अगले महीने उद्घाटन होगा। जैसे सतरंजीपुरा, पारडी से कलमना रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड, पीली नदी पुलिया, वांजरी नगर पानी टंकी, इनर रिंग रोड नागपुर शहर, झिंगाबाई टाकली से गोधनी रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड, भंडारा रोड हरिहर मंदिर से आर.के. फ्लोर मिल से शांति नगर तक मार्ग शुरू होगा। 

सदर उड़ानपुल के नीचे महापुरुषों की जीवनी : सदर से मानकापुर तक, कामठी रोड और पारडी उड़ानपुल के नीचे महापुरुषों की जीवनी लगाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि 100 महापुरुषों की जीवनी को पुल के नीचे लगाई जाएगी। सदर से मानकापुर उड़ानपुल के नीचे करीब 35 महापुरुषों की जीवनी होगी। इसके लिए करीब 200-250 कलाकार काम कर रहे हैं। काम शुरू हो गया है। 3 महीने में काम पूरा हो जाएगा। 
 

Created On :   1 Jan 2021 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story