सीजीएसटी के 34 आईआरएस अधिकारियों के तबादले

nagpur in transfer of 34 IRS officers of CGST
सीजीएसटी के 34 आईआरएस अधिकारियों के तबादले
नागपुर सीजीएसटी के 34 आईआरएस अधिकारियों के तबादले

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (सीजीएसटी) नागपुर जोन के मुख्य आयुक्तालय ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों के सीजीएसटी नागपुर जोन के तहत तबादले किए।   फिलहाल सीजीएसटी नागपुर जोन का प्रभार सीजीएसटी भोपाल जोन के मुख्य आयुक्त नवनीत गोयल के पास है। सीजीएसटी नागपुर के मुख्य आयुक्तालय ने अतिरिक्त आयुक्त, सह आयुक्त, उपायुक्त व सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। नागपुर जोन का कार्यक्षेत्र विदर्भ के अलावा आैरंगाबाद व नाशिक विभाग भी है। मुख्य आयुक्तालय नागपुर में अतिरिक्त आयुक्त निलंककुमार के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। निलंककुमार का तबादला सीजीएसटी नाशिक में हुआ है। 


 

Created On :   11 Jun 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story