कार्र‌वाई: अवैध रेत लादकर ले जा रहा ट्रक पकड़ाया

November 20th, 2022

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में लंबे अरसे के बाद अवैध रेत की कार्रवाई सामने आई है। पांचपावली पुलिस ने अवैध रेत लादकर ले जा रहे ट्रक को रोककर चालक से दस्तावेज मांगे, तो पता चला कि, चालक के पास न ट्रक के और न रेत की रायल्टी के कोई दस्तावेज थे। पुलिस ने ट्रक चालक पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रेत किसी बंटी नामक व्यक्ति के पास पांचपावली में लेकर जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड ने कार्रवाई की। 

ट्रक और 25 हजार की रेत जब्त : पुलिस के अनुसार  हवलदार नीलेश बंगाले को गुप्त सूचना मिली कि, एक ट्रक में अवैध तरीके से रेत लादकर पांचपावली इलाके में ले जाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद डीबी स्क्वॉड ने जाल बिछाकर ट्रक को फकीरा मटन शाॅप के सामने रेत ले जाते हुए पकडा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सरताज खान शकीम खान (22), अरशद खान इलाइद खान (20) और मो. साबिर खान मो. कयूम खान (36) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास न ट्रक के और न ही रेत से संबंधित रॉयल्टी के कोई दस्तावेज थे। आरोपियों से 25 हजार रुपए की अवैध रेत और ट्रक सहित करीब 10.25 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, यह माल वे पांचपावली में किसी बंटी नामक व्यक्ति के  यहां ले जा रहे थे।