यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा स्थगित की

nagpur in  University postponed online exam
यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा स्थगित की
यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा स्थगित की

डिजिटल डेस्क,नागपुर। विदर्भ में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपनी शीतकालीन परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है। इस संबंध में जारी अधिकृत सूचना में विवि ने कहा है इन 12 पाठ्यक्रमों के सभी सत्रों की परीक्षा अगले आदेश तक रद्द की जा रही है। कुछ समय के बाद इस परीक्षा का नया टाइमटेबल जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से नागपुर विवि ने शीतकालीन परीक्षा की शुरुआत की थी। हालांकि यह परीक्षा ऑनलाइन थी, लेकिन इसके बावजूद एहतियातन ये परीक्षा स्थगित की गई है। 

इन पाठ्यक्रमों का समावेश
बीसीए प्रथम सेमेस्टर, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर, बी.आर्क तीसरा सेमेस्टर, बैचलर ऑफ कॉस्मेटिक टेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर, बीबीए प्रथम सेमेस्टर, बीसीसीए प्रथम सेमेस्टर, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर, बैचलर ऑफ सोशल वर्क प्रथम सेमेस्टर, बीएएलएलबी तीसरा सेमेस्टर।  

Created On :   21 April 2021 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story