- Home
- /
- नागपुर आयकर टीम का छिंदवाड़ा सहित ...
नागपुर आयकर टीम का छिंदवाड़ा सहित जलगांव में छापा, कार्रवाई जारी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। आयकर विभाग नागपुर की टीमें पिछले दो दिन से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा व महाराष्ट्र के धुले व जलगांव में छापामार कार्रवाई में जुटी हुई हैं। छिंदवाड़ा में भोपाल, जबलपुर टीम के साथ तो महाराष्ट्र में नाशिक व औरंगाबाद टीम के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है। नागपुर से सटे छिंदवाड़ा में व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों व आवासों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी हैै। यहां बेनामी संपत्ति व इनकम छिपाने के आरोप में कार्रवाई जारी है। सभी शहर के नामचीन व्यापारी हैं। व्यापारियों के बैंक अकाउंट, लॉकर, कार्यालय खंगालने का काम बुधवार से जारी है। गुरुवार को जांच पड़ताल का काम पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी।
इधर, महाराष्ट्र के धुले व जलगांव में नामी डॉक्टरों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। यहां नामी डाक्टरों के खुद के अस्पताल हैं और भारी मात्रा में नगदी छिपाने का इन पर आरोप है। जांच में करोड़ों की नगदी का पता चलने की खबर है। बैंक अकाउंट में जितनी राशि मिली, उससे कहीं ज्यादा राशि लॉकरों में होने का पता चला है। नाशिक, औरंगाबाद व नागपुर के इनकम टैक्स अधिकारियों ने आधा दर्जन से ज्यादा डाक्टरों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। कार्रवाई का दायरा बढ़ने की खबर है। नगदी से शुरू हुआ मामला बेनामी संपत्ति तक भी पहुंच सकता है।
Created On :   22 Feb 2019 12:00 PM IST