नागपुर जेल भी लॉकडाउन,  7 जेल पहले से ही हैं बंद

Nagpur jail also lockeddown, 7 jails are already closed
नागपुर जेल भी लॉकडाउन,  7 जेल पहले से ही हैं बंद
नागपुर जेल भी लॉकडाउन,  7 जेल पहले से ही हैं बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से  कैदियों को बचाने के लिए नागपुर सेंट्रल जेल को भी बंद कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब बाहर के किसी व्यक्ति को जेल के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी साथ ही यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी बाहर नहीं जा सकेंगे राज्य की सात जेलों को पहले ही बंद किया जा चुका है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को बताया की कोरोना प्रभावित इलाकों में स्थित मुंबई मध्यवर्ती कारागृह, ठाणे मध्यवर्ती कारागृह,  येरवडा मध्यवर्ती कारागृह, भायखला जिला कारागृह, कल्याण जिला कारागृह, औरंगाबाद और  नाशिक जेल में पहले ही लॉक डाउन का फैसला किया जा चुका था।

अब नागपुर सेंट्रल जेल में भी लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। देशमुख ने बताया कि पहले बंद की गई जेलों की ही तरह प्रणाली लागू की जाएगी। जेल अधीक्षक जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में तैनात करेंगे। जो अधिकारी कर्मचारी जेल में रहेंगे उनकी रहने और खाने की व्यवस्था जेल के भीतर ही की जाएगी। लॉकडाउन तक मुख्य द्वार पूरी तरह बंद रहेगा। जेल में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार वालों को अधिकारियों के फोन नंबर दिए जाएंगे जिससे वे जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर सकें। अगर परिवार को किसी तरह की परेशानी होगी तो अधिकारी इसे दूर करने की कोशिश करेंगे। 
 

Created On :   30 April 2020 4:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story