नागपुर कस्तूरचंद पार्क का विकास कार्य 31 अक्टूबर तक होगा पूरा

Nagpur Kasturchand Park development work to be completed by 31 October
नागपुर कस्तूरचंद पार्क का विकास कार्य 31 अक्टूबर तक होगा पूरा
नागपुर कस्तूरचंद पार्क का विकास कार्य 31 अक्टूबर तक होगा पूरा

 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका की हेरिटेज कमेटी ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र प्रस्तुत करके जानकारी दी है कि कस्तूरचंद पार्क का विकासकार्य अक्टूबर 2021 तक पूरा होगा। जीरो माइल के विकासकार्य का काम अगस्त 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। हाईकोर्ट द्वारा 22 फरवरी को जारी आदेश के अनुसार कमेटी ने यह शपथपत्र प्रस्तुत किया है।

दरअसल बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने हेरिटेज कमेटी को इन स्मारकों के विकास पर विस्तृत प्लान मांगा था। देश के प्रसिद्ध स्मारक जीरो माइल के सौंदर्यीकरण और रख-रखाव में सरकारी लापरवाही पर संज्ञान लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सू-मोटो जनहित याचिका दायर की है। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा कुछ वर्ष पहले यह स्थल मेट्रो को सौंदर्यीकरण के लिए सौंपा गया था। इसके बाद से ही जीरो माइल बदहाल स्थिति में आ गया, जिस पर हाईकोर्ट ने सू-मोटो जनहित याचिका दायर की।

यह है मामला
बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी थी कि, यदि मेट्रो जीरो माइल की साफ-सफाई नहीं कर सकती, तो वे जिलाधिकारी को इस स्थल के सारे अधिकार लौटा दें। मेट्रो के रुचि न लेने पर हाईकोर्ट ने उनसे इस स्थल के अधिकार वापस ले लिए थे। मामले में एड. श्रीरंग भंडारकर व एड. कार्तिक शुकुल कोर्ट को सहकार्य कर रहे हैं। मनपा की ओर से एड. जेमिनी कासट ने पक्ष रखा।
 

Created On :   26 Feb 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story