- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur: Last year 1.02 crore was spent on cleaning drains, this time it was in 43 lakhs.
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : नालों की सफाई पर पिछले साल खर्च किए थे 1.02 करोड़ , इस बार वही 43 लाख में हो गया

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर महानगरपालिका ने पिछले साल नालों की सफाई पर 1.02 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस साल उन्हीं नालों की सफाई मात्र 43 लाख रुपए में हो गई। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के इस दावे ने मनपा में सफाई के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया है। मुंढे का दावा है कि पिछले साल के मुकाबले आधी राशि में नदी-नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। इससे पूर्व में हुए कार्यों को लेकर सवाल उठने भी लाजिमी है।
पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नालों की सफाई हुई
मार्च में लॉकडाउन लागू होते ही मनपा आयुक्त ने शहर के नालों की सफाई के आदेश जारी किए थे। अप्रैल से शहर के सभी जोन में सफाई शुरू हो गई थी। दावा है कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नालों की सफाई की गई। मुख्य नालों में हत्तीनाला गड्डीगोदाम, बालाभाऊपेठ, बोरियापुरा, डोबीनगर, लाकड़ीपुल, तकिया, नरेंद्रनगर, बुरड नाला आदि बड़े व छोटे कुल 227 नाले हैं। मशीन से नालों की सफाई के लिए मनपा के छह और किराये पर आठ मशीन से सफाई का काम चल रहा है।
पिछले साल 1 करोड़ 33 लाख की निधि का था प्रावधान
पिछले साल 1 करोड़ 33 लाख 30 हजार 360 रुपए निधि का प्रावधान साफ-सफाई के लिए किया गया था। इसमें 1 करोड़ 2 लाख 95 हजार 618 रुपए खर्च किए गए थे। इस साल 43 लाख 79 हजार 280 रुपए में नदी-नालों के लिए प्रस्ताव किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह सिर्फ 43 प्रतिशत निधि है। इस निधि में अब तक 227 नालों में से 211 नालों की सफाई पूरी हो चुकी है। शेष 16 नालों में से 15 नालों की सफाई का काम अभी चल रहा है। शेष एक नाले की सफाई जल्द पूरी होने का दावा भी किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में नदी-नालों की सफाई को इवेंट की तरह पेश किया गया। हालांकि, इसमें जनसहभागिता थी। ईंधन खर्च के नाम पर ही करोड़ रुपए से अधिक का खर्च दिखाया गया।
शहर में 227 नाले
शहर में 227 नाले हैं। धंतोली और सतरंजीपुरा जोन के कार्य 100 प्रतिशत होने का दावा किया गया है। सिर्फ एक ही नाले की सफाई बाकी है। लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत 22 में से 20 नालों की सफाई पूरी की गई। धरमपेठ जोन अंतर्गत 35 में से 30 नाले साफ किए गए। हनुमाननगर जोन अंतर्गत 14 नालों में से 13 पूरे हो गए हैं। धंतोली जोन अंतर्गत सभी 14 के काम पूरे किए गए। नेहरूनगर जोन अंतर्गत 15 में से 14 नालों की सफाई खत्म हो गई है। सर्वाधिक नाले गांधीबाग जोन अंतर्गत 51 हैं। 50 नालों की सफाई पूरी होने का दावा किया गया है। सतरंजीपुरा अंतर्गत सभी 22 नालों की सफाई पूरी हुई। लकड़गंज जोन अंतर्गत 7 नालों से 6 साफ हो गए हैं। आशीनगर जोन अंतर्गत 18 में से 17 नालों की सफाई की गई। मंगलवारी जोन अंतर्गत 29 नालों में से 25 की सफाई पूरी होने का दावा किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड -19 : नागपुर के 44 क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के पहले ही लबालब हैं नागपुर के जलाशय, 2 साल तक बुझती रहेगी प्यास
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में अभी नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, सैलून, होटल रेस्टोरेंट, स्कूल और कॉलेज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बिना मास्क लगाए घूम रहे 9 लोगों पर मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सुबह धूप निकली, दोपहर में झमाझम बारिश