- Home
- /
- नागपुर मनपा ने 3 पैथोलॉजी लैब को...
नागपुर मनपा ने 3 पैथोलॉजी लैब को थमाया नोटिस

By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 9:04 AM IST
नागपुर मनपा ने 3 पैथोलॉजी लैब को थमाया नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड के संबंध में आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 3 पैथोलॉजी लैब को मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नोटिस थमाया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में धांधली, जांच का रियल टाइम रिकॉर्ड न रखने तथा अन्य रिपोर्ट का निरीक्षण नहीं करते हुए लंबित रखे जाने पर यह कदम उठाया गया है।
टीम ने किया निरीक्षण
शहर में कोविड की जांच के लिए मनपा ने निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब को अनुमति दी है। निजी अस्पताल तथा लैब पर निगरानी के लिए मनपा में अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा के नेतृत्व में टीम है। टीम के निरीक्षण में ध्रुव पैथोलॉजी, सुविश्वास लैब और मेट्रो लैब में अनियमितताएं मिली हैं।
Created On :   12 Sept 2020 1:01 PM IST
Next Story