- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur Manpa will soon open English medium school
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा शीघ्र खोलेगी अंगरेजी माध्यम के स्कूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक अंगरेजी स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 3 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश मनपा शिक्षण समिति सभापति प्रा. दिलीप दीवे ने शिक्षा विभाग को दिए हैं। मनपा स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलने पर विद्यार्थी संख्या बढ़ेगी और गरीब विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने की सुविधा उपलब्ध होगी, इस उद्देश्य से शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक अंग्रेजी स्कूल खोलने का मनपा ने पहले निर्णय लिया था, लेकिन यह निर्णय ठंडे बस्ते में चला गया था। अब शिक्षण समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा कर 3 दिन में कार्रवाई करने को कहा गया है।
विद्यार्थियों की सुविधा पर चर्चा
मनपा के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाली विविध सुविधाओं पर चर्चा की गई। शालेय गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग, वाटर बॉटल आदि सामग्री देने का निर्णय लिया गया। दो विद्यार्थियों के बीच सुरक्षित अंतर रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। विद्यार्थियों को दिए जाने वाली सामग्री की खरीदी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सुविधा का अभाव
राज्य सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मनपा के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के संबंध में स्थिति का जायजा लिया गया। शिक्षाधिकारी डॉ. प्रीति मिश्रीकोटकर ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करने पर 29 प्रतिशत विद्यार्थियों के पास एंड्रायड मोबाइल फोन और 33 प्रति. विद्यार्थियों के घर में टीवी उपलब्ध है। 22 प्रति. विद्यार्थियों के पास दोनों सुविधाएं हैं, जबकि 38 प्रति. विद्यार्थियों के पास इनका अभाव है। माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों में 35.35 प्रति. के पास मोबाइल और टीवी नहीं है। 35 प्रतिशत विद्यार्थियों के पास मोबाइल है। ऑनलाइन पढ़ाई से कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रह जाए, इसलिए विद्यार्थियों को आवश्यक साधन सामग्री उपलब्ध कराने का शिक्षण समिति ने प्रस्ताव पारित कर मनपा की आमसभा में चर्चा के लिए रखा। यह जानकारी समिति सभापति प्रा. दीवे ने दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के एक ही बिल्डिंग से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास