नागपुर मेडिकल कालेज को उपकरण खरीदने मिले 2 करोड़ 37 लाख रुपए

Nagpur Medical College gets Rs 2 crore 37 lakh to buy equipment
नागपुर मेडिकल कालेज को उपकरण खरीदने मिले 2 करोड़ 37 लाख रुपए
नागपुर मेडिकल कालेज को उपकरण खरीदने मिले 2 करोड़ 37 लाख रुपए


डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल को विभिन्न मशीनों को खरीदने के लिए 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार 515 रुपए की निधि के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। बुधवार को राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।  

 शासनादेश के अनुसार अस्पताल को वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (वीआरडीएल) के लिए मंजूरी साल 2018 में दी गई है। इसके विस्तार के लिए आर्थिक वर्ष 2019-20 में एस्टेब्लिशमेंट ऑफ नेटवर्क ऑफ लैबोरटरीज फॉर मैंनेजिंग एपिडमिक्स एण्ड नेशनल कैलेमिटीज योजना के तहत 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए अनुदान मंजूर किया गया था। इस अनुदान में मशीन खरीदी के लिए 3 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए थे। जिसमें से 80 लाख 77 हजार 714 रुपए की मशीन खरीदी गई। जबकि 2 करोड़ 66 लाख 72 हजार 286 रुपए राशि बकाया थी।

अब बकाया राशि में से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार 515 रुपए की मशीनें खरीदने को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। अस्पताल के वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी के लिए बायोसेप-टी कैबिनेट, लैमिनर एयरफ्लो, सीओटू एन्क्यूबेटर, बीओडी एन्क्यूबेटर, इन्वेडेट माइक्रोस्कॉप, फुल्यूरोसेंट माइक्रोस्कोप (कैमरा के साथ), रेफ्रिजरेटेड माइक्रोफ्यूज, दो फ्रीजर, सिक्वेंसिंग इन्स्ट्रुमेंट (8 कैपिलरी) खरीदने को मंजूरी दी गई है। 
24 फरवरी 2021

Created On :   24 Feb 2021 2:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story