- Home
- /
- शहर प्लानिंग के गुर सीखेंगे...
शहर प्लानिंग के गुर सीखेंगे मेट्रो के 53 अधिकारी-कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर मेट्रो के अधिकारी और कर्मचारी जल्द ही शहर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से शहर प्लानिंग के गुर सीखने जा रहे हैं। मेट्रो के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जनरल मैनेजर समेत कुल 53 अधिकारी, कर्मचारियों ने इग्नू ने एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में दाखिला लिया है। इस बैच की पढ़ाई का खर्च मेट्रो द्वारा उठाया जाएगा। पाठ्यक्रम में शहरी विकास से जुड़े मुद्दे और समस्याएं हैं। इसमें शहरी विकास में आ रही समस्याएं, मॉनिटरिंग और उनके मूल्यांकन से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल होंगे। केंद्र संचालक पी. शिवस्वरूप के अनुसार उन्होंने करीब 6 महीने पूर्व मेट्रो से संपर्क किया था। इग्नू की ओर से मेट्रो के कर्मचारियों के लिए खास तौर पर यह पीजीपी प्रोग्राम ऑफर किया गया था। शिवस्वरूप के अनुसार इस पाठ्यक्रम से कर्मचारियों को प्रोफेशनल तौर पर मदद मिलेगी। यह पाठ्यक्रम खास तौर पर वर्ष 2025 के भारत की जरूरत के अनुसार डिजाइन किया गया है।
मेट्रो में हैं रोजगार के ढेरों अवसर
वैसे तो मेट्रो प्रोजेक्ट नागपुरवासियों का ड्रीम बन चुका है। आनेवाले समय में शहर के बच्चों को इससे जुड़कर रोजगार भी मिलेगा। देखा जाए तो पहले चरण में ही 20 हजार नई नौकरियों का सृजन होगा। देश और राज्य की आर्थिक ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसका निर्माण बहुत स्पीड से हुआ है। नागपुर मेट्रो की कुल लंबाई करीब 38 किलोमीटर है। इस बीच बनने वाले स्टेशन व अन्य साधनों से जहां कम पढ़े लिखे लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं नागपुर के स्टूडेंट्स यदि इससे जुड़े पाठ्यक्रम लेंगे तो उन्हें पुणे,मुंबई या फिर अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी । उन्हें नागपुर में ही अच्छी नौकरी मिल सकेगी। कुल मिलाकर यदि मेट्रो का डिप्लोमा कई मायनों में फायदेमंद साबित होगा।आने वाले समय में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रखकर कोर्स तैयार किया जा रहा है जिसमें समय के साथ बदलाव भी देखा जाएगा
Created On :   16 Feb 2018 3:57 PM IST