मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 2 पर टिकीं नजरें, वासुदेव नगर से दत्तवाड़ी रूट फाइनल

nagpur metro project phase 2 is important for village area
मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 2 पर टिकीं नजरें, वासुदेव नगर से दत्तवाड़ी रूट फाइनल
मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 2 पर टिकीं नजरें, वासुदेव नगर से दत्तवाड़ी रूट फाइनल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुप्रतीक्षित मेट्रो प्रोजेक्ट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है लोगों में इसे लेकर उत्साह भी चरम पर है। नागपुर शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंहे लिहाजा ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी यह प्रोजेक्ट खास माना जा रहा है।  मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बढ़ते कामकाज के बीच परियोजना के फेज-2 पर अब सबकी नजरें लगी हुई हैं। खास तौर से ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह फेज काफी महत्वपूर्ण होगा। फेज-2 की स्टेक होल्डर मीटिंग में वाड़ी को मेट्रो परियोजना से जोड़ने के लिए तीन मार्गों के विकल्प पर चर्चा की गई थी। इस बैठक में ऑर्डिनेंस फैक्टरी कॉलोनी के पास से होकर गुजरने वाले मेट्रो रूट को लेकर ऐतराज जताया गया था। मेट्रो के राइडरशिप आंकलन में भी यह दत्तवाड़ी के दूसरे विकल्प के मुकाबले कम निकला। 

मार्च में डीपीआर सरकार को सौंपने की तैयारी
डिफेंस के रास्ते राइडरशिप केवल 30 हजार पायी गई, जबकि दत्तवाड़ी मार्ग पर यही राइडरशिप 60 हजार पायी गई। लिहाजा परियोजना को अधिक लाभदायी बनाने के लिए मेट्रो के फेज-2 में ट्रैक वासुदेव नगर से दत्तवाड़ी के रूट को जोड़ना तय किया गया है। मार्च अंत कर फेज-2 का डीपीआर राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। मंजूरी मिलते ही इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। वासुदेव नगर से दत्तवड़ी के रूट को फाइनल किए जाने की जनकारी महामेट्रो प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने देते हुए इस मार्ग को परियोजना संचालन के लिए ज्यादा लाभप्रद बताया है। श्री दीक्षित बताया कि पहले चरण में 3 लाख राइडरशिप होगी, लेकिन फेज-2 के कारण राइडरशिप में 2 लाख की बढ़ोतरी होने की अपेक्षा रहेगी। फेज-2 में मेट्रो की फेरियां आखरी प्वाइंट से फेज-1 के आखरी प्वाइंट के बीच भी चलाई जाएंगी। इन दोनों फेज में सवारी के अनुपात के अनुसार दो ट्रेनों के बीच के समय का अंतर साफ हो सकेगा। फिलहाल तीन साल से चल रहा मेट्रो परियोजना का कार्य करीब 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Created On :   19 Feb 2018 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story