मेट्रो की 20 वीं मंजिल का काम 35 मीटर ऊंची क्रेन से होगा आसान

nagpur metro work doing in speed, use Crane and other machines
मेट्रो की 20 वीं मंजिल का काम 35 मीटर ऊंची क्रेन से होगा आसान
मेट्रो की 20 वीं मंजिल का काम 35 मीटर ऊंची क्रेन से होगा आसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में चार चांद लगाने वाले मेट्रो का कार्य और भी स्पीड से चल रहा है । जैसे-जैसे काम आगे पड़ रहा है लोगों में इसे लेकर उत्सुकता भी बढ़ रही है। मेट्रो के काम में अब 35 मीटर ऊंची क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह क्रेन इमारत की 20वीं मंजिल तक आसानी से काम कर सकती है। फिलहाल इस प्रकार की दो क्रेन नागपुर पहुंची हैं। उनका उपयोग जीरो माइल और हिंगना के बंसी नगर मेट्रो स्टेशन के काम में उपयोग में लाया जा रहा है। इमारत जैसे-जैसे बुलंद होगी, यह क्रेन नागपुर निवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। प्रस्तावित जीरो माइल का मेट्रो स्टेशन 20 मंजिल ऊंचा बनेगा, ऐसे में इसके विकास कार्य के लिए 35 मीटर ऊंचाई तक पहुंचने वाली क्रेन का इस्तेमाल किया जाना है। आने वाले समय में 120 फीट ऊंचाई पर चलने वाला कार्य एक ओर मेट्रो के लिए चुनौती होगा, वहीं नगरवासियों के लिए यह आकर्षण का केन्द्र साबित होगा। क्रेन को जरूरत के मुताबिक स्थिरता प्रदान करने के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाता है।

क्रेन में 1.5 मीट्रिक टन वजन उठाने की क्षमता
गौरतलब है कि, भारी से भारी लोहे के उपकरण तथा अन्य भारी वस्तुओ को उठाने के िलए क्रेन का उपयोग किया जाता है। जमीन पर 5 मीट्रिक टन (5 हजार किलो) और ऊंचाई पर 1.5 मीट्रिक टन (1500 किलो) वजन उठाने कि अद्भुत क्षमता इस क्रेन में है। काफी ऊंचाई पर कार्य करने वालों को क्रेन उपलब्ध होने से सुविधा होती है और किसी भी प्रकार खतरा नहीं रहता। स्टेशन विकास में इस क्रेन के शामिल होने से कार्य को गति गति मिलेगी। जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के अलावा हिंगना मार्ग स्थित बंसी नगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए भी इस क्रेन का उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व  कार्य के दौरान हुए हादसों से सबक लेते हुए मेट्रो प्रशासन हर तरह की सावधानी बरतते हुए कार्य कर रहा है।
 

Created On :   13 April 2018 10:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story