नागपुर : खादी पहनकर मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरे जलवे

Nagpur: Models wearing Khadi spread the ramp
नागपुर : खादी पहनकर मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरे जलवे
नागपुर : खादी पहनकर मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरे जलवे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बदलते दौर में खादी का फैशन भी बदल रहा है और इसकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुक्रवार को कार्यालय में खादी पहनने की बात कही है। ये जिंदगी फाउंडेशन की ओर से मेट्रो ट्रेन और विष्णु जी की रसोई में "द खादी वॉक" फैशन-शो का आयोजन किया गया। जिसमें मॉडल्स ने खादी स्टोल, खादी कुर्ता-पायजामा, खादी की साड़ियां और खादी से बनीं खास मॉडर्न ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक किया। फैशन-शो में  खादी को पुराने डिजाइनों से अलग एथनिक और मॉडर्न डिजाइनर के तौर पर पेश किया गया। मॉडल्स ने रैंप वॉक कर खादी कपड़ों का प्रदर्शन किया। 

कपड़े दिव्यांग बच्चों ने किए डिजाइन
ये जिंदगी फाउंडेशन की स्नेहल कश्यप  ने बताया कि, खादी को प्रमोट करने के लिए खादी वस्त्र में रैम्प पर वॉक किया गया। मॉडल्स ने भी रैंप पर उतरकर खादी के कपड़ों में एक संदेश देने की कोशिश की। इसके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदर्शों को भी याद किया गया और खादी के विकास में उनके योगदान की बात दोहराई गई। खादी हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उपहार है। उन्होंने कहा, मॉडल्स के लिए खादी के कपड़े दिव्यांग बच्चों ने डिजाइन किए हैं। जिसमें  खादी के कपड़े अब आधुनिक समय के फैशन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। 

Created On :   30 Dec 2020 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story