नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो स्पेशल फिर शुरू

Nagpur-Mumbai-Nagpur Duronto Special resumes
नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो स्पेशल फिर शुरू
नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो स्पेशल फिर शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर से होकर जाने वाली साईंनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में टिकट की बुकिंग 15 जून से सभी आरक्षण केंद्रों से कराई जा सकेगी। ट्रेन संख्या 02593 सुपरफास्ट स्पेशल 19 जून व 26 जून को दोपहर 4.10 बजे शिर्डी से छूटेगी तथा रात 1.38 बजे नागपुर पहुंचेगी तथा अगले दिन शाम 7.30 बजे  हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02594 सुपरफास्ट स्पेशल  17 जून व 24 जून को दोपहर 2.35 बजे हावड़ा से छूटेगी तथा सुबह 8 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से 8.10 बजे शिर्डी के लिए रवाना होगी तथा अगले दिन शाम 7.10 बजे शिर्डी पहुंचेगी । यह ट्रेन कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर व खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, दो एसी-3, 8 स्लीपर व 5 सेकंड क्लास कोच उपलब्ध है।

शिर्डी -हावड़ा ट्रेन की बुकिंग जारी
नागपुर से होकर जाने वाली साईंनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में टिकट की बुकिंग 15 जून से सभी आरक्षण केंद्रों से कराई जा सकेगी। ट्रेन संख्या 02593 सुपरफास्ट स्पेशल 19 जून व 26 जून को दोपहर 4.10 बजे शिर्डी से छूटेगी तथा रात 1.38 बजे नागपुर पहुंचेगी तथा अगले दिन शाम 7.30 बजे  हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02594 सुपरफास्ट स्पेशल  17 जून व 24 जून को दोपहर 2.35 बजे हावड़ा से छूटेगी तथा सुबह 8 बजे नागपुर पहुंचेगी। नागपुर से 8.10 बजे शिर्डी के लिए रवाना होगी तथा अगले दिन शाम 7.10 बजे शिर्डी पहुंचेगी । यह ट्रेन कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर व खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2, दो एसी-3, 8 स्लीपर व 5 सेकंड क्लास कोच उपलब्ध है।

Created On :   15 Jun 2021 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story