- Home
- /
- दिवाली तक कंडम हो चुकी 230 बसों को...
दिवाली तक कंडम हो चुकी 230 बसों को किया जाएगा नीलाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका 230 कबाड़ बसों को नीलाम करने जा रहा है। नीलामी प्रक्रिया दिवाली के पहले पूरी करने का निर्देश महानगरपालिका के अध्यक्ष प्रवीण भिसीकर ने दिए। परिवहन विभाग की पुरानी कबाड़ हो चुकी बसों को ठिकाने लगाने के लिए गठित उपसमिति की बैठक मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में आयोजित की गई थी। समिति सदस्य नितीन साठवणे, सदस्या अर्चना पाठक, परिवहन व्यवस्थापक शिवाजी जगताप, प्रशासकीय अधिकारी अरुण पिपुरडे, यांत्रिकी अभियंता योगेश लुंगे, समिति के सलाहकार पी.ए.जोशी, राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय भांडार अधिकारी डी.वी.टेंभुर्णे, राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी उल्हास वैद्य, श्री. भारद्वाज, लेखा व वित्त विभाग के विलास कावले प्रमुखता से उपस्थित थे।
एेसी होगी प्रक्रिया
समिति के सलाहकार पी.ए. जोशी ने बसों की नीलामी प्रक्रिया कैसी रहेगी, इस बाबत बैठक में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए बिक्री की जाने वाली बसों का आर.सी. रजिस्ट्रेशन रद्द करना आवश्यक है। रद्द किए गए रजिस्ट्रेशन के कागजात आने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
समिति के सामने रिपोर्ट रखी जाएगी
परिवहन व्यवस्थापक शिवाजी जगताप ने बताया कि बसों के प्रकार अनुसार उसका विभाजन कर बसेस का स्लॉट किया जाए। बसों का ऑफसेट मूल्य निर्धारित करने के लिए बसों का सर्वेक्षण करना आवश्यक है। इसके लिए परिवहन विभाग के तीन ऑपरेटर के लिए तीन टीम सर्वेक्षण के लिए तैयार की जाएगी। प्रत्येक बस अनुसार एक शीट, ऐसी 230 शीट तैयार की जाएगी। इसकी रिपोर्ट अगले 10 दिन में समिति के सामने रखा जाएगा।
खाली कर बसें दी जाएं
समिति के अध्यक्ष भिसीकर ने कहा कि सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम को कबाड़ हो चुकी बसें खाली कर दी जाए। कबाड़ बसों के आसपास उगी घास को काटकर परिसर को स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने कबाड़ बसों का सर्वेक्षण 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। नीलामी के लिए एक ऑक्शनर ढूंढकर उसकी नियुक्ति के भी निर्देश दिए।
Created On :   19 Sept 2018 11:11 AM IST