- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur municipal corporation spent 200 crores in cultural program
दैनिक भास्कर हिंदी: सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनपा ने खर्च कर डाले 200 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगर पालिका लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रही है। जरूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार के आगे हाथ फैलाती रही है, इसके बावजूद दो साल में क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मनपा 200 करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुकी है। इसका खुलासा आरटीआई में हुआ है।
विभिन्न दिवस मनाए गए
सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार मनपा के क्रीड़ा व सांस्कृतिक विभाग ने दो साल में 130 से ज्यादा भव्य, दिव्य सांस्कृतिक, क्रीड़ा व सामाजिक कार्यक्रम किए हैं। 2016-17 में 55 व 2017-18 में 80 कार्यक्रम लिए गए। इसमें महापौर चषक स्पर्धा समेत महापुरुषों की जयंती, शिक्षक दिवस व बालक दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम भी शामिल हैं। मनपा विविध अवसरों पर सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकूद संबंधी कार्यक्रम लेती है। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही मनपा ने दो साल में इस तरह 200 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए हैं।
47 हजार का चाय-नाश्ता
मनपा का क्रीड़ा व सांस्कृतिक विभाग शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के चाय-नाश्ते पर 47250 रुपए खर्च कर चुका है। मनपा की तरफ से शिक्षक दिन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस का महत्व बताया जाता है।
40 हजार के बिस्कुट
मनपा की तरफ से बालक दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों को 40 हजार के बिस्कुट खिलाए गए। 21 जून 2016 को योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। योग दिन पर 2 लाख 10 हजार के दुपट्टे बांटने की जानकारी सामने आई है।
13 हजार का पी गए पानी
मनपा की तरफ से शिक्षण सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाता है। शिक्षण सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 13 हजार 925 रुपए का पानी खरीदा गया। विद्यार्थियों, मेहमानों व शिक्षकों को पीने का जो पानी उपलब्ध कराया गया, उस पर यह खर्च हुआ है।
पैसे बचाए मनपा
मनपा की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। निधि के अभाव में कई बार विकास कार्य प्रभावित होते हैं। मनपा का यह खर्च देखकर ऐसा लगता है कि मनपा के पास पैसे की कमी नहीं है। मनपा को संभलकर खर्च करते हुए पैसे की बचत करनी चाहिए। खर्च पर काबू किया, तो विकास कार्य और तेजी से हो सकेंगे।
-अभय कोलारकर, आरटीआई एक्टिविस्ट
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट, नागपुर का पारा 45 के पार, चंद्रपुर का टूट सकता है रिकार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: नागनदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ‘जिका’ की टीम नागपुर पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया रोड इंजीनियरिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - पीड़ितों में नागपुर की भी एक लड़की
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्मीदवारों ने पेश किया चुनावी खर्च का डाटा, नागपुर में भाजपा व कांग्रेस खर्च में आगे