- Home
- /
- अब अवैध रूप से पानी बेचने वालों पर...
अब अवैध रूप से पानी बेचने वालों पर गिरेगी गाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपने प्लॉटों पर कुआं या बोरवेल खोदकर अवैध रूप से टैंकर से पानी बेचने वालों पर गाज गिरने वाली है। मनपा जलप्रदाय समिति जल्द ही इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी नियमावली बनाने जा रही है। कुछ ही दिनों में यह नियमावली बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद इसे सदन में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
बता दें कि शहर में मनपा और OCW का पानी नॉन नेटवर्क एरिया में टैंकरों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। यह पानी जांच के बाद नागरिकों को मिलता है। पानी की समस्या को देखते हुए कुछ लोगों ने इसका गोरखधंधा शुरू कर दिया है। ये लोग अपने प्लॉटों पर कुआं या बोरवेल खुदाई करते हैं। इसके बाद टैंकर से लोगों को जलापूर्ति करते हैं। इस पानी की किसी तरह की जांच नहीं की जाती है, इसलिए यह पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। डीबी स्टार ने इस विषय को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जलप्रदाय समिति ने बैठक लेकर पानी के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया है।
शहर में 40 से अधिक अवैध टैंकर
गौरतलब है कि नागपुर महानगर पालिका और OCW मिलकर शहर में जलापूर्ति कर रहे हैं। शहर में 342 टैंकर नॉन नेटवर्क एरिया और 72 टैंकर नेटवर्क एरिया में चल रहे हैं। इसके अलावा OCW के नलों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। शहर के 67 जलकुंभों से शहरभर में जलापूर्ति की जाती है। OCW और मनपा के वैध टैंकरों के अलावा भी शहर में 40 से अधिक टैंकर अवैध रूप से दौड़ रहे हैं। इन पर प्रशासन का किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रशासन ने इन टैंकर मालिकाें को जलापूर्ति करने का अधिकार नहीं दिया है। केवल कमाई करने के उद्देश्य से ये टैंकर चलाए जा रहे हैं। इसके लिए कुएं के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस पानी की गुणवत्ता की न जांच-पड़ताल की जाती है और न ही किसी के पास गुणवत्ता प्रमाणपत्र है। ये लोग खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। शहर के अनेक इलाकों में टैंकरों के माध्यम से कुएं और बोरवेल का पानी दिया जा रहा है। पूर्व नागपुर के अनेक स्थानों पर यह नजारा आम बात है। अकेले वाठोड़ा और आसपास के इलाकों में टैंकर से पानी बेचने वालों की संख्या 10 बतायी जा रही है। इसके अलावा भांडेवाड़ी, पारडी, गोरेवाड़ा समेत उत्तर व पूर्व नागपुर के कुछ इलाकों में ऐसे टैंकर चल रहे हैं। कुल टैंकरों की अनुमानित संख्या 40 के करीब है। जरूरतमंदों से एक टैंकर पानी के बदले 500 रुपए से 800 रुपए तक वसूले जाते हैं।
Created On :   22 July 2018 5:30 PM IST