- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
नागपुर : पार्सल ट्रेनों का संचालन 30 जून तक बढ़ाया गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे ने पार्सल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है, ताकि जीवनावश्यक वस्तुओं की ढुलाई में कोई रुकावट न आए। पहले यह गाड़ियां मई के पहले सप्ताह तक ही चलाई जानी थीं। इससे पार्सल लोडर और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ मिलेगा।
इस तरह बढ़ी अवधि
ट्रेन नंबर 001131 सीएसएमटी-शालीमार पार्सल ट्रेन 30 जून तक प्रतिदिन रवाना होगी, वहीं 00114 शालीमार-सीएसएमटी पार्सल ट्रेन प्रतिदिन 2 जुलाई तक रवाना होगी। सीएसएमटी-चेन्नई सेंट्रल पार्सल ट्रेन वाडी-सिकंदराबाद-विजयवाड़ा होकर चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 00115 सीएसएमटी- चेन्नई सेंट्रल दैनिक पार्सल ट्रेन सीएसएमटी से 30 जून तक शाम 7.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.25 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 00116 चेन्नई सेंट्रल-सीएसएमटी पार्सल ट्रेन प्रतिदिन चेन्नई सेंट्रल से 2 जुलाई तक सुबह 12.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ये पार्सल ट्रेनें लोनावाला, पुणे, सोलापुर, वाडी, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा दोनों दिशाओं में रुकेंगी।