नागपुर : पकोड़े विक्रेता पर शराब के लिए हमला

Nagpur: Pakode seller attacked for liquor
नागपुर : पकोड़े विक्रेता पर शराब के लिए हमला
नागपुर : पकोड़े विक्रेता पर शराब के लिए हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पकोड़े विक्रेता पर दो युवकों ने शराब के लिए हमला कर दिया। बीच-बचाव करने दौड़े उसके रिश्तेदार का भी सिर फोड़ दिया गया।  हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।  आकाश नगर निवासी किशोर देवा सोलंकी (20) पकोड़े विक्रेता है। न्यू अमर नगर में वह दुकान लगाता है।

शनिवार की शाम सवा पांच बजे बस्ती के ही लवकेश उर्फ लक्की नरेंद्र दापुरकर (20) और आयुष विजय भलावी (20) किशोर की दुकान में आए और उससे शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे, लेकिन किशोर ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे लवकेश और आयुष ने उसकी पिटाई कर दी। घटित प्रकरण के दौरान किशोर की बुआ का लड़का गोविंद पूरन रॉय (15) पास में ही खड़ा था। किशोर से मारपीट होती देखकर गोविंद बीच-बचाव करने दौड़ा, तो लवकेश ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। उसका सिर फट गया। किशोर मामूली व गोविंद गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्रकरण दर्ज कर लवकेश और आयुष को गिरफ्तार किया गया है।
 

Created On :   13 Dec 2020 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story