नागपुर : पार्टनर को ही 49.36 लाख का चूना लगा दिया

Nagpur: Partner has been fined 49.36 lakhs
नागपुर : पार्टनर को ही 49.36 लाख का चूना लगा दिया
नागपुर : पार्टनर को ही 49.36 लाख का चूना लगा दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुरक्षा एजेंसी के संचालक को उसके पार्टनर ने ही लाखों रुपए से चूना लगा दिया। घटना उजागर होने से  जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। उत्तर प्रदेश के नाेएडा निवासी शिकायकर्ता रघुवीर साधुसिंह (68), जबकि आरोपी मलकीत सिंह कमर सिंह (62), बेझनबाग निवासी है। दोनों सुरक्षा एजेंसी में पार्टनर थे। रघुवीर उत्तर प्रदेश का तथा मलकीत महाराष्ट्र का काम संभालता था।

अगस्त 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच में रघुवीर ने मलकीतसिंह को यह कहकर 49 लाख 36 हजार 875 रुपए दिए कि, वह पीपीएफ, जीएसटी आदि की रकम संबंधित विभागों में जमा करे। हालांकि पार्टनरशिप के तहत यह जिम्मेदारी मलकीत सिंह की थी, लेकिन मलकीत सिंह ने दगाबाजी करते हुए यह रकम संंबंधित विभागों में जमा करने के बजाय खुद ही डकार ली। इसका पता चलते ही दोनों पार्टनरों के बीच विवाद हुआ। आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चला। मामला लाखों रुपए की रकम से जुड़ा होने के कारण थाने पहुंचा। लंबे समय तक चली जांच-पड़ताल के बाद आखिरकार शनिवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जांच जारी है।

Created On :   14 Dec 2020 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story