नागपुर : कार चढ़ाने का प्रयास बाल-बाल बची पुलिस

Nagpur: Police attempt to car a narrow escape
नागपुर : कार चढ़ाने का प्रयास बाल-बाल बची पुलिस
नागपुर : कार चढ़ाने का प्रयास बाल-बाल बची पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संदिग्ध हालात में घूमते कार सवारों को पारडी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने वाहन पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया। एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। आरोपियों से बरामद कार चोरी की है। यह कार गोंदिया जिले के डुग्गीपार थाना क्षेत्र से चोरी की गई है। पुलिस ने आरोपियों के साथ कार को डुग्गीपार पुलिस को सौंप दिया।

रुकने का इशारा करने पर भागने लगे  
सोमवार दोपहर वर्धमान नगर में एक निजी अस्पताल के पास कार  (एमएच31ईके9744) दिखी थी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे। आरोप है कि पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदीप उर्फ दादू देवधर ठाकुर (19) डिप्टी सिग्नल निवासी को िगरफ्तार िकया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उनका साथी नरेश महिलांगे कलमना निवासी भाग निकला है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया कि गोंदिया जिले के डुग्गीपार थाना क्षेत्र से यह कार चोरी की थी। सोमवार को डुग्गीपार थाने की पुलिस पहुंची। कार और आरोपी को कब्जे में लिया। इस बीच, पता चला है कि प्रदीप पर चोरी के 9 तथा फरार आरोपी पर 17 प्रकरण दर्ज हैं। 

Created On :   15 Sept 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story