नागपुर : अवैध रूप से शराब बेच रहे बार पर छापा

Nagpur :  Raid selling liquor illegally
नागपुर : अवैध रूप से शराब बेच रहे बार पर छापा
नागपुर : अवैध रूप से शराब बेच रहे बार पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध शराब बिक्री को लेकर उत्पादन शुल्क विभाग की आंखें बंद हैं। पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक बार व रेस्टोरंट पर छापा मारकर 9 हजार 300 रुपए की शराब जब्त की।

जानकारी के अनुसार. रविवार को डीसीपी नुरुल हसन ने गुप्त सूचना पर रविवार को रात करीब 12 बजे  वाडी स्थित रोहित बार एंड रेस्टोरंट, एमआईडीसी चौक में छापा मारा। इस कार्रवाई से बार संचालकों में खलबली मच गई। सख्त पाबंदी के बाद भी बार से कर्मचारी शटर खोलकर शराब बेच रहे थे। 

उत्पादन शुल्क विभाग नींद में
इसकी राज्य उत्पादन शुल्क के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं थी। गौरतलब है कि, अमरावती राजमार्ग पर ढाबों खुलेआम शराब बेची जा रही है। बार मालिक मुकेश कन्हैयालाल जयसिंगिया बताया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बार मैनेजर लक्ष्मीचंद चिजवानी व कर्मचारी रजत खोब्रागड़े, मोहन चौधरी से कुल 9300 रुपए का माल जब्त किया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला 
धारा 188, 296, 270 राष्ट्रीय आपदा कानून 2005 के 51 बी छूत रोग आधिनियम 3, 4 मुंबई पुलिस कानून 135 शराब बंदी कानून 65 के तहत मामला पुलिस ने दर्ज किया है।
 

Created On :   19 April 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story