नागपुर में इस साल 4% अधिक हुई बारिश

Nagpur received 4% more rainfall this year
नागपुर में इस साल 4% अधिक हुई बारिश
नागपुर में इस साल 4% अधिक हुई बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कई दिनों बाद गुरुवार को अच्छी धूप खिली। बुधवार को पारे में 4.4 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया। दोपहर बाद बादलों ने असर दिखाया और शाम होते-होते हल्की बारिश हो ही गई। इसके बाद रात करीब 12 बजे फिर रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। इससे मौसम ठंडा हो गया। पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के ऊपर बनने वाले चक्रवात का असर गुरुवार और शुक्रवार को नागपुर में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 और 24 जुलाई को अच्छी बारिश होगी। मंगलवार को 11.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, मानसून को लेकर राहत भरी खबर है। इस साल 1 जून से 22 जुलाई तक सामान्य से 4 फीसदी अधिक बारिश हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 32 फीसदी बारिश कम दर्ज हुई थी।

यह है स्थिति
इस साल नागपुर में 1 जून से 22 जुलाई तक अनुमानित 384 मिलीमीटर की अपेक्षा 398 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 4 फीसदी अधिक है। इसी अवधि में पिछले साल अनुमानित 384 मिलीमीटर की अपेक्षा 261.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 32 फीसदी कम थी।

तापमान बढ़ा
मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को 4.4 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत तापमान से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को 0.6 बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 जुलाई को भी बारिश के आसार हैं।
 

Created On :   23 July 2020 6:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story