- Home
- /
- पुलिस के कब्जे से अपनी गाड़ियां...
पुलिस के कब्जे से अपनी गाड़ियां छुड़ा लें, वरना नहीं होगी किसी की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदोरा चौक के ट्रैफिक पुलिस शाखा क्रमांक-5 में 100 से अधिक वाहन पुलिस के कब्जे में पड़े हैं, जिन्हें तीन महीने से अधिक का वक्त हो गया है। वाहन मालिकों से पुलिस ने कहा कि वह अपने वाहनों के दस्तावेज दिखाकर उसे ले जाएं, अगर नहीं ले गए तो इन वाहनों को पुलिस के डंपिंग यार्ड में भेज दिया जाएगा। वहां पर किसी भी वाहन को नुकसान होने पर ट्रैफिक पुलिस विभाग उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी।
यातायात पुलिस शाखा क्रमांक-5 इंदोरा चौक के निरीक्षक दिलीप फुलपगारे ने बताया कि इंदोरा चौक में ट्रैफिक पुलिस कार्यालय परिसर में डीटेन किए हुए 100 से अधिक वाहन पड़े हैं। इन्हें ले जाने के लिए उनके मालिक अभी तक सामने नहीं आए हैं। उन्होंने इन वाहनों के मालिकों को आह्वान किया है कि वह एक सप्ताह के अंदर अपने वाहन आकर ले जाएं, नहीं तो पुलिस एक बार इन वाहनों को पुलिस मुख्यालय परिसर के पुलिस डंम्पिंग यार्ड में भेजने के बाद किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेगी। इन वाहनों को यहां से छुड़ाकर ले जाने के लिए इंदोरा के ट्रैफिक पुलिस विभाग से संपर्क किया जा सकता है। ड्रंकन एंड ड्राइव के अंतर्गत की गई कार्रवाई के अनुसार उसकी कोर्ट में जुर्माना भरने की रसीद को ट्रैफिक पुलिस शाखा कार्यालय में दिखाकर अपने वाहन को छुड़ाकर ले जा सकते हैं।
नहीं ले जाते हैं छुड़ाकर वाहन
यातायात पुलिस निरीक्षक फुलपगारे ने बताया कि इंदोरा में ट्रैफिक पुलिस विभाग के पास पहले ही जगह नहीं है। ऐसे में जब्त कर रखे गए वाहनों को कहां रखा जाए, यह बड़ा प्रश्न है। ट्रैफिक पुलिस शाखा कार्यालयों में भी थानों की तरह वाहनों की भरमार होने लगी है।
Created On :   1 Aug 2017 6:32 PM IST